रायपुर। कांग्रेस ने अपने 30 प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर दी है। इस सूची में पाटन अम्बिकापुर चित्रकोट सीतापुर सहित प्रदेश के 30 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची हैं। सरगुजा संभाग से 2 प्रत्याशियों नामो की घोषणा हुई है और बस्तर संभाग से भी कुछ सीटों की स्थिति स्पष्ट हो गई है।
देखिए लिस्ट ..
बीजेपी की तर्ज पर इस बाार कांग्रेस ने एक सांसद को टिकट दिया है। पार्टी ने चित्रकोट से सांसद दीपक बैज को टिकट दिया है। कांग्रेस ने राजनंदगांव से गिरिश देवांगन, डोंगार गांव से दलेश्वर साहू, खुज्जी से भोला राम साहू, मोहला मानपुर से इंद्रशाह मंडावी, अंतागढ़ से रुप सिंह पोटई, भानुप्रतापपुर से सवित्री मंडावी, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संतराम नेताम, कोंडागांव से मोहन लाल मरकाम और नारायणपुर से चंदन कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। बस्तर से लखेश्वर बघेल, दंतेवाड़ा से के. छविंद्र महेंद्र कर्मा, बीजापुर से विक्रम मंडावी और कोंटा से कवासी लखमा को टिकट मिला है।
0 Comments