प्रफुल्ल ठाकुर बने रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष।

 रायपुर hct : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब 5 साल बाद प्रेस क्लब का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ। रायपर प्रेस क्लब चुनाव में 5 पैनलों से 6 पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान पर थे। अध्यक्ष सहित 6 पदों के लिए संपन्न हुए चुनाव में संकल्प पैनल का बोलबाला रहा। इस पैनल से चुनाव लड़ रहे पांच प्रत्याशियों में से चार ने अपनी जीत दर्ज की। पैनल की ओर से अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रफुल्ल ठाकुर (237) ने संदीप पुराणिक (153) को 84 मतों से पराजित कर चुनाव जीता। उपाध्यक्ष के रूप में संदीप शुक्ला ने जीत दर्ज की।

जानिए किस ने किसे पराजित किया

संदीप शुक्ला को कुल 298 वोट मिले उन्होंने अजीत परमार (131) को 167 वोट से हराया। वहीं कोषाध्यक्ष पद में संकल्प पैनल के ही रमन हलवाई ने 218 वोट पाकर जीत दर्ज की। रमन ने संगवारी पैनल के स्टार जैन (146) को 72 वोटो से हराया। महासचिव के पद पर संगवारी पैनल के वैभव सिंह पाण्डेय (198) ने मोहन तिवारी (158) को 40 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। संयुक्त सचिव के दो पदो पर संगवारी पैनल की तृप्ति सोनी ने 232 तथा संकल्प पैनल के अरविंद सोनवानी ने 194 वोट पाकर जीत दर्ज की।

अवगत हों कि प्रेस क्लब रायपुर में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो कि दोपहर 4 बजे तक चला है। निर्वाचन अधिकारी बीसी साहू की निगरानी में 4 बजे मतदान केंद्र बंद कर दिया गया और जो भी पत्रकार देरी से पहुंचे उन्हें बाहर से वापस भेज दिया गया है। सुबह से प्रे
स क्लब में पत्रकारों की भारी भीड़ देखने को मिली है। प्रेस क्लब क्र मुख्य द्वार पर सभी पैनलों के प्रत्याशी टेंट लगाकर वोटरों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए लुभाते हुए नजर आये। चुनाव में कुल 657 वोट पड़े जिसमें पहले बूथ में 335 और दूसरे बूथ में 322 वोट पड़े।



Post a Comment

0 Comments