प्रदेश के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत का सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
रायपुर : वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अपने बंगले के छत पर कसरत करते देखे जा रहे है । 1 मिनट से भी कम के छोटे से क्लिप में कुछ ही सेकेंड पूर्व मंत्री को कसरत करते देखा जा रहा है लेकिन सवाल यह नहीं है कि पूर्व मंत्री किस तरह का व्यायाम कर रहे है बल्कि चर्चा पूर्व मंत्री के कॉन्फिडेंस की हो रही है ।
पूर्व मंत्री के इस वीडियो को सोशल साइट पर पोस्ट करने वाले यूजर का दावा है कि उक्त वीडियो तब की है जब पूर्व मंत्री के निवास में 2 दिन पूर्व इनकम टैक्स का छापा पड़ा था । यूजर ने लिखा है कि -"बस इतना ही निश्चिंत होना है जीवन मे कि नीचे के घर मे आईटी की रेड चल रही हो और मैं शांति से छत पर योगा कर सकू" यूजर के इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। ज्यादातर लोग पूर्व मंत्री के इस कॉंफिडेंस की दाद दे रहे है । उन्होंने लिखा -वाह क्या कॉन्फिडेंस है !
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के दायरे में आ चुके हैं और 2 दिन पूर्व उनके निवास में इनकम टैक्स का छापा पड़ा था।
0 Comments